Munawar Faruqui in Gurgaon comedy festival: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी विभाग के हरियाणा प्रमुख अरुण यादव ने फारूकी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कॉमेडियन पर हिंदू देवी और देवताओं का अपमान करने के आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने पुलिस से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि वे परफॉर्म न कर पाए. यादव ने शिकायत की, 'समाज के वर्गों में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए मैं आपसे मामले को देखने और उन्हें रोकने का अनुरोध करता हूं... उनकी गतिविधियों ने मेरे हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाई है.'
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

No comments:
Post a Comment