दिल्ली-. एनसीआर (Delhi-NCR) में क्राइम रोकने के लिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक प्लान तैयार किया है. ऑपरेशन प्रहार के नाम से एनसीआर के बदमाशों के खिलाफ यह प्लान तैयार किया गया है. बदमाशों की अब शामत आने वाली है. ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को नोएडा (Noida) के खोड़ा समेत 26 जगहों पर यह ऑपरेशन चलाया गया. क्राइम पर रोक लगाने के लिए बने इस प्लान को “ऑपरेशन प्रहार-3” नाम दिया गया है. इसी साल सितम्बर में ऑपरेशन प्रहार-2 चलाया गया था. ऑपरेशन प्रहार खासतौर उन अपराधियों (Criminal) के खिलाफ चलेगा जो हाल ही में जेल से छूटे हैं.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

No comments:
Post a Comment