Purvanchal expressway completing before time: यूपी सरकार ने समय से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को 180 करोड़ रुपये बोनस का सौगात दिया है. कॉन्ट्रैक्टर या ठेकेदार से किए गए करार के तहत यह प्रावधान है कि अगर समय से पहले परियोजना को पूरा किया जाता है तो प्रति दिन 0.04 प्रतिशत के हिसाब से ठेकेदार को बोनस मिलेगा. इस बीच 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम भी छह महीने पहले पूरा कर लिया जाएगा. यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट को इटावा से जोड़ेगा.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment