उदयपुर (Udaipur) की घटना के बाद से एक बार फिर देश के मदरसों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस तरह की मानसिकता के पीछे मदरसों की तालीम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. केरल (Keral) के गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान ने भी मदरसों की तालीम को लेकर आरोप लगाए हैं. ऐसे ही आरोपों के जवाब देते हुए मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी (Maulana Ghulam Mohammad Vastanvi) ने कहा हमे ऐसे लोगों से उलझने के बजाए देश और दुनिया की जरूरतों को समझते हुए भी मदरसों की तालीम पर ध्यान देना चाहिए.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments:
Post a Comment